एंबुलेंस नहीं मिली तो हाथ ठिलिया पर ले गए शव, प्रशासन ने फेरी निगाहें - health department mp
सिवनी। शासन द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे जिले में तमाम संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, लेकिन इन सांसाधनों की पहुंच ग्रामीण अंचलों से कोसों दूर है. एक बुजुर्ग की मौत के बाद शव वाहन नहीं मिलने पर परिजन बुजुर्ग के शव को हाथ ठिलिया पर रखकर मोक्षधाम तक ले गए. शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाली ये घटना कुरई इलाके की है. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन ने बिना किसी देरी के अपने बचाव में तर्क दे दिया, जोकि नाकाफी था.