अवैध शराब भरी लग्जरी कार जब्त, तस्कर गिरफ्तार - लग्जरी कार से शराब पकड़ी
दमोह। जिले के पटेरा थाना अंतर्गत महाकाल ढाबा के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन ने गुरुवार रात को एक लग्जरी कार से अवैध शराब पकड़ी है. संगठन ने जिस लग्जरी कार से शराब पकड़ी है, वह कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी की है. भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री हो रही है. ऐसे में उन्हें एक कार से शराब ढोए जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद संगठन के लोगों ने कार को रोककर देखा तो कार से 80 बोतल अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था.
Last Updated : Apr 30, 2021, 9:20 AM IST