सिलेंडर में लगी आग, टला बड़ा हादसा - cylinder caught fire
शिवपुरी देहात में लुधावली के पास सिलेंडर में आग लग गई लेकिन इसमें एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. स्थानीय लोगों की मदद से सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक स्थानीय लोगों की मदद से सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय सिलेंडर में लगे रेगुलेटर में अचानक आग लग गई. जिससे घर में रखे सिलेंडर में आग लग गई. इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया.