कोरानो का खतरा: 22 मजदूरों को सुरक्षित पहुंचाया गया उनके घर - एमपी में कोरोना
नीमच जिले के मनासा तहसील के कुंडला गांव में 20 दिनों से मजदूरी कर रहे 22 मजदूरों को सुरक्षित उनके गृह जिले झाबुआ पहुंचा दिया गया है. सभी मजदूर झाबुआ जिले की राणापूरा तहसील के गांव धामणी रहने वाले थे, जो कि अब अपने घर पहुंच चुके हैं.