लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए बनाया गया 'कोरोना बचाव सेवादल', 10 दिन में जुड़े 75 लोग - नरसिंहगढ़
नरसिंहगढ़। लॉकडाउन के दौरान गरीबों का पेट भरने के लिए कुरावर नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी की पहल पर कोरोना बचाव सेवादल ग्रूप कुरावर का गठन किया गया है, इस ग्रूप का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद व्यक्तियों तक भोजन पहुंचाना है. इस काम में ग्रुप एडमिन नवीन अग्रवाल को बनाया गया है, कुरावर एक छोटा सा कस्बा है और नगर में मौजूद सभी सेवाभावी लोग बड़ी संख्या में इस कोरोना सेवा दल से जुड़ते जा रहे हैं. ये नियमित करीब 400 से 500 लोगों को भोजन करा रहे हैं.