राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन - भोपाल
भोपाल। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर बैरसिया में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने किया गया था. शिविर में पेट्रोलियम, गैस और खाद्य एजेंसियों समेत कई स्टॉल लगाए गए. इन स्टॉलों के माध्यम से उपभोक्ताओं को वस्तु के चयन करने और उसके मापदंडों की जानकारी दी गई.