आगर मालवा: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने किया मौन प्रदर्शन - किसान आंदोलन
आगर मालवा। कांग्रेस 19 दिसंबर को प्रदेश में पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि व किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध दिवस मना रही है. आगर जिले में भी डीजल-पेट्रोल के साथ ही रसोईगैस व बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने छावनी नाका स्थित गांधी उपवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरना प्रदर्शन किया. धरने के दौरान विधायक विपिन वानखेड़े, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवराजसिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश सचिव गुड्डू लाला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आगर नीलेश जैन सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.