पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, मौत व्रत रख जताया विरोध - कांग्रेस प्रदर्शन
ग्वालियर। देश में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही बढ़ोतरी और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. ग्वालियर में भी कांग्रेस ने दो घंटे का मौन धरना दिया. फूल बाग स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.