कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सीमित संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद - एमपी कांग्रेस
कांग्रेस ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी. लेकिन मुट्ठी भर कांग्रेस कार्यकर्ता ही रोशनपुरा चौराहे पर पहुंचे. वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं. ऐसे प्रदर्शन जारी रहेंगे.