सागर: कांग्रेस ने निकाली 181 सीएम हेल्पलाइन की शव यात्रा - 181 सीएम हेल्पलाइन
सागर में आम लोगों की विभिन्न विभागों के अंतर्गत दर्ज कराई गई 181 सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने और जबरिया उन्हें बंद कराने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की अगुवाई में तीन बत्ती कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होकर सीएम हेल्पलाइन 181 की शव यात्रा निकाली. कांग्रेस का कहना है, 26 जनवरी के पहले 181 के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 26 जनवरी को मुख्यमंत्री के पुतला दहन की चेतावनी दी.