ट्रैक शूट पहन बाइक से अकेले शहर का मुआयना करने निकल पड़े कलेक्टर - बाइक पर निकले कलेक्टर
श्योपुर। कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव शुक्रवार को ट्रैकसूट पहनकर बाइक लेकर घूमने निकल पड़े, शहर की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर पाली रोड स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचे. जहां रह रहे बुजुर्गों से ठंड से होने वाली परेशानियों पर चर्चा की. कलेक्टर ने वृद्धाश्रम के कमरों को देखा कि ठंड में उनको ओढ़ने के लिए अच्छे बिस्तर मिल रहे हैं या नहीं. जिस अंदाज में कलेक्टर निकले, उससे कोई भी उनको पहचान नहीं सका.