सीएम ने मृतक के परिजनों को फोन कर जताया दुख, आदिवासी गौरव दिवस से लौटते वक्त मिश्रीलाल की हुई थी मौत - Mishrilal Kumre of chhindwara
छिंदवाड़ा के पठारा गांव से आदिवासी गौरव दिवस (Adivasi Gaurav Diwas) में शामिल होने भोपाल गए मिश्रीलाल कुमरे की कार्यक्रम से लौटते वक्त मंडीदीप में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिजनों से गुरुवार को फोन (CM Shivraj Singh talk to family of Mishrilal Kumre through mobile) पर बात कर संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की मौजूदगी में ₹6 लाख का चेक भी दिया गया. मिश्रीलाल पांढुर्णा तहसील के पठारा गांव के निवासी थे. कुमरे के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है. सीएम ने मिश्रीलाल कुमरे की पत्नी हिरमा बाई कुमरे से भी फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की है. प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने भी मिश्रीलाल कुमरे (Mishrilal Kumre) की पत्नी से फोन पर बातकर शोक जताया है.