कोरोना के कहर के बीच 'हमारा घर'-'हमारा विद्यालय' अभियान की शुरूआत - MP News
रायसेन। कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने हमारा घर-हमारा विद्यालय अभियान की शुरूआत की है, इस अभियान के तहत कक्षा 1से 8वीं तक के छात्रों को घर पर ही शिक्षा दी जा रही है, बच्चों की पढ़ाई के दौरान 4 महत्वपूर्ण गतिविधियां कराई जाती हैं, जिसमें पढ़ना, सुनना, लिखना और खेलना शामिल है.इस अभियान के तहत परिवार के सदस्यों और छात्रों के लिए विभाग द्वारा एक समय सारिणी तैयार की गई है. जिसके तहत बच्चों को शिक्षा दी जा रही है.