खेलते-खेलते कुएं में गिरा नाबालिग,डूबने से हुई मौत - rajgrah news
राजगढ़। जिले के पीलूखेड़ी गांव में एक नाबालिग की कुएं में डूबने से मौत हो गई. बता दें नाबालिग के परिजन खेत पर काम कर रहे थे. और बच्चा आस-पास खेल रहा था. खेलते-खेलते वो 30 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. नाबालिग के साथियों के शोर को सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद कुएं में बच्चे को ढूंढने की कोशिश की गई तो उसका शव हाथ लगा.