कमजोर है हमारा प्रचार-प्रसार तंत्रः नकुलनाथ
छिंदवाड़ा में होने जा रहे नगरीय निकाय व पंचायती चुनाव को लेकर सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं को कमियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रचार प्रसार तंत्र कमजोर है. छिंदवाडा नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी और क्षेत्रीय कमेटियों की संयुक्त बेैठक कुकडाजगत स्थित शगुन लाॅन में संपंन हुई. पीसीसी चीफ कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने बैठक को संबोधित किया.कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा ने मुझे बल और शक्ति देकर मुख्यमंत्री बनाया. मुख्यमंत्री रहते हुए मैं भी खरीद फरोख्त की राजनीति कर सकता था, लेकिन मैंने छिंदवाड़ा का मान रखा.