नीमच में बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से बैल की मौत - ट्रांसफॉर्मर के खुले तार से करंट
नीमच। सोमवार देर शाम 4 बजे क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, बारिश के कारण रायसिंहपुरा गांव के पास लगे ट्रांसफार्मर के आसपास करंट फैल गया, जिससे करंट लगने से एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई, जानकरी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई बंद कराई, ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के पास इस तरह से खुले तार हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की, नतीजा यह रहा कि राह चलते एक बैल की करंट लगने से मौत हो गई.बता दें कि गांव के ट्रांसफार्मर के पास खेतों में जाने का रास्ता भी है और कई लोग यहां से निकलते हैं, करंट लगने से पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं. वहीं तूम्बड़ा गांव में देर शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश से प्रदीप विश्वकर्मा के घर की पक्की दीवार गिरने से बाड़े में बंधी 3 गाय दब गईं, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से निकाला गया.