पेंच नेशनल पार्क में दिखा काला तेंदुआ, वीडियो वायरल
मोगली का घर कहे जाने वाले पेंच नेशनल पार्क के खवासा बफर जोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैलानियों को सफारी के दौरान काला तेंदुआ (बघीरा) दिखाई देने का दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो पेंच पार्क का है, जो तेलिया बफर सफारी के दौरान सैलानियों ने कैमरे में कैद किया है. वहीं पेंच पार्क प्रबंधन का कहना है कि अभी तक वन अमले को काला तेंदुआ (बघीरा) नजर नहीं आया है. इसकी तलाश करने इलाके में ओटोमैटिक कैमरे लगाए गए हैं. तेंदुए की तस्वीर कैद होने व नजर आने के बाद भी इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा.