गुना : बीजेपी सांसद केपी यादव ने किया गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ - बमोरी विधानसभा में गांधी संकल्प यात्रा
गुना। बमोरी विधानसभा में गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव ने किया. इस दौरान सांसद ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को निर्देश दिया था कि गांधी संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को जागृत करना है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी संकल्प यात्रा निकालने का आयोजन किया गया है. इस यात्रा के माध्यम से वे लोगों को जागरूक करना चाहते हैं, जिससे बापू के सपनों का भारत तैयार हो सके और एक स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सके.