भाजपा में जश्न का माहौल, मिठाई बांटकर दे रहे बधाई - खरगोन
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव और बिहार के विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष परसराम चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ता और विधायकों ने भाजपा का दामन थामा था और एक बार फिर विधायकों ने जीतकर कांग्रेस की कार्यप्रणाली को उजागर किया है.