मंदसौर: चंद घंटों बाद खुलेगा ईवीएम का पिटारा, बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने जीत का किया दावा - जीत का दावा
मंदसौर। लोकसभा चुनाव को लेकर मंदसौर लोकसभा सीट पर भी इस बार बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. इस बीच मंदसौर से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता अपनी जीत के प्रति पहले ही आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस बार भी मोदी लहर होने की बात करते हुए पार्टी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं तो संकल्प पत्र के मुताबिक क्षेत्र में सिंचाई योजनाएं और 8 लाइन सड़क की सौगातें लाने का वादा सबसे पहले पूरा करेंगे.