इंदौरः चिकन में मिला बर्ड फ्लू, लोगों की क्या है राय ? - Bird flu found in chicken
इंदौर में चिकन शॉप से लिए गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद चिन्हित स्थान से 1 किलोमीटर तक के एरिया की दुकानों को 7 दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर दूसरे इलाकों के लोगों का कहना है कि हमारा क्षेत्र उस दायरे में नहीं आता है. इसके अलावा विशेषज्ञ स्पष्ट कर चुके हैं कि अच्छी तरह से पका हुआ चिकन खाने से बर्ड फ्लू का खतरा नहीं होता है. इसलिए बिक्री पर ज्यादा असर नहीं होगा.