पुल पर 2 फीट पानी, फिर भी जान का जोखिम उठाकर कर रहे सफर - मुरैना न्यूज
श्योपुर। जिले में हो रही रुक रुक कर बारिश के चलते मंगलवार को जिले के सभी नदी नाले उफान मारते दिखे, मुरैना श्योपुर हाईवे पर बनी पुलिया एक बार फिर डूब गई है, जिस पर लोग जान का जोखिम उठाकर निकलते हुए नजर आए. बता दें कि मुरैना श्योपुर हाईवे के पास बीरपुर नाले पर बनी पुलिया के 2 फीट ऊपर से पानी बह रहा था, यहां करीबन 2 घंटे तक पानी बहता रहा, ऐसे में वाहन चालक जोखिम भरा सफर करते हुए पुलिया से गुजर रहे थे, इसी दौरान एक बाइक सवार जैसे ही पुलिया पार कर रहा था, वैसे ही पानी की गति तेज हो गई, गनीमत रही कि बाइक सवार सुरक्षित निकाल लिया गया. राहगीरों का कहना है कि रात में हुई तेज बारिश के कारण करीबन 2 घंटे से नाले के पुल पर पानी बह रहा था, ऐसे में कुछ लोग बहते पानी के बीच गुजर रहे थे, वहीं कुछ लोग रोड के एक तरफ खड़े होकर पानी के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे.