भावसार क्षत्रिय समाज ने निकाला माता का खप्पर, 402 वर्षों से चली आ रही परंपरा - नवरात्री
खरगोन जिले में भावसार क्षत्रिय समाज ने हर साल की तरह इस बार भी नवरात्री में माता अंबे का खप्पर निकाला गया. यह परंपरा 402 वर्षों से चली आ रही है, जिसमें ब्रह्म मुहूर्त में माता अंबे के एक हाथ में जलता हुआ खप्पर और दूसरे हाथ में तलवार लेकर आती हैं और भक्तों को दर्शन देतीं हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर के आसपास सेनेटाइज किया गया.