बैंक ने मना किया तो ₹60000 के सिक्के लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची महिला दुकानदार - दीक्षा मालवीय महिला दुकानदार
छिंदवाड़ा। कलेक्टर जनसुनवाई (Collector Jansunvai) में अजीब मामला सामने आया, जहां एक युवती कलेक्टर के पास ₹60000 के सिक्के लेकर पहुंच गई क्योंकि बैंक वालों ने सिक्के लेने से मना कर दिया (bank refused to take coins) था, उसने पूछा कि ये सिक्के लेकर कहां जाऊं. छिंदवाड़ा के गुलाबरा इलाके में किराना दुकान संचालित करने वाली दीक्षा मालवीय मंगलवार को कलेक्टर जन सुनवाई में ₹60000 के सिक्के लेकर पहुंच गई, दीक्षा ने बताया कि वह कई दिनों से बैंकों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन कोई भी बैंक सिक्के नहीं ले रहा. आखिरकार परेशान होकर वह कलेक्टर के पास पहुंची. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने युवती की समस्या का समाधान करते हुए संबंधित बैंक को आदेश दिया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार रोजाना ₹1000 के सिक्के कोई भी व्यक्ति से बैंक ले सकता है, इसी के अनुसार बैंक ने युवती को लिखित में आश्वासन दिया कि वह हर दिन ₹1000 के सिक्के बैंक में जमा कर सकती है.