सूने घर में चोरों का धावा, आधी रात में घर से पार किए नकदी समेत लाखों के गहने - लाखों की जेवरात और नकदी ले उड़े
दमोह। सिंग्रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में किराना व्यापारी के घर पर शुक्र-शनिवार की दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया, जहां चोर तिजोरी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रुपये चोरी करके फरार हो गए. सुबह जब परिवार मंदिर से पूजन करके लौटा तो देखा कि तिजोरी में से जेवरात गायब थे, जिसकी सूचना व्यापारी ने सिंग्रामपुर पुलिस चौकी को दी है. चोरी करीब 2 से 3 लाख रूपये के बीच बताई जा रही है.