बाबा बैजनाथ मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां - आगर मालवा
आगर मालवा। सोमवर को प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने यहां कतार में लगकर बाबा महादेव के दर्शन किए. हालांकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं में कोरोना के संक्रमण को लेकर किसी प्रकार की जागरूकता नहीं दिखाई दी. लोग लापरवाही दिखाते हुए दर्शन करते रहे. बता दें कि मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मुंह पर मास्क लगाया. वहीं स्थानीय मंदिर प्रशासन द्वारा वर्तमान में श्रद्धालुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करवाने के प्रति गंभीरता भी नहीं दिखाई जा रही है.