PSC चयनित परीक्षार्थियों की नहीं हुई नियुक्तियां, सहायक प्राध्यापक संघ ने अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी - भोपाल
भोपाल। राजधानी में पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सहायक प्राध्यापक संघ की समस्याओं पर चर्चा की गई. मध्यप्रदेश सरकार से नाराज सहायक प्राध्यापक संघ के कर्मचारियों ने सरकार को 9 जून से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. पदाधिकारियों ने बताया कि करीब 1 साल से चयनित परीक्षार्थी अपनी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.