सारंगी के स्वर लहरियों से झूम उठा भारत भवन - भारत भवन
भारत भवन भोपाल में युवा रचना सेंटर पर आधारित बहू कला समारोह दिनमान की दूसरी संध्या पर वाणी राव का गायन एवं वैचारिक सत्र के अंतर्गत कहानी का भूगोल परिपेक्ष 21 वीं सदी के पहले और दूसरे दशक में उभरे हिंदी कलाकारों की कहानियों के विचारों पर विचार विमर्श हुआ.