इस महिला कर्मचारी ने लगाई सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन, सम्मानित करने की मांग
निवाड़ी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एक मात्र कारगर उपाय है. इस बीच जिले की एएनएम महिला कर्मचारी सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर चर्चा में आ चुकी हैं. उमा अहिरवार यहां स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ हैं और 25 जनवरी से चल रहे वैक्सीन अभियान में उनकी ड्यूटी लगी हुई है. एएनएम उमा अभी तक करीब 8000 लोगों को वेक्सीन लगा चुकीं हैं. नगर वासियों का कहना है कि नगर में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाली महिला कर्मचारियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए विभाग और समाजसेवी लोगों द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए.