ग्वालियर जेल में गूंजेंगे गीता के श्लोक, IG ने 700 कैदियों को बांटी गीता की प्रतियां - एडीजीपी राजबाबू सिंह
ग्वालियर। ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक राजा बाबू सिंह ने कैदियों के जीवन से बुराई खत्म करने के उद्देश्य से जेल में बंद कैदियों को गीता की प्रतियां बांटी है. उनका कहना है कि बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दशहरा पर 700 कैदियों का जीवन गीता पढ़कर बदल सकता है. अब से जेल में प्रतिदिन दो घंटे गीता का सामूहिक पाठ कराया जाएगा.