अपर कलेक्टर ने चना खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण - एसडीएम आरएस राजपूत
नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा नगर पंचायत में ठाकुर वेयर हाउस और रोहित वेयर हाउस चना उपज खरीदी केंद्रों पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एसडीएम आरएस राजपूत और सीईओ रविन्द गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया. रोहित वेयर हाउस और जमुनिया में स्थित हरिओम वेयर हाउस में चना उपज की भंडारण क्षमता पूरी होने से दोनों वेयर हाउस से चना उपज खरीदी केंद्र स्थान परिवर्तित कर अन्नपूर्णां वेयर हाउस में ढिलवार और बिल्हेरा सेवा सहकारी समिति द्वारा चने की खरीदी की जायेगी.