उज्जैन: कुख्यात बदमाश के अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर - कुख्यात बदमाश शाकील
प्रदेश भर में एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत उज्जैन जिले में पुलिस प्रशासन और नगर निगम के द्वारा लगातार गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने चिमनगंज थाना क्षेत्र के अपराधी कुख्यात बदमाश शाकील उर्फ बच्चा के आगर रोड कॉलोनी स्थित एक मंजिल मकान को ध्वस्त कर दिया. शाकील के खिलाफ 23 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.