मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देखिए स्मार्ट सिटी का नजारा: हल्की बारिश में सड़कें हुईं जानलेवा, स्लिप होकर गिर रहे बाइक सवार

By

Published : Jul 12, 2021, 5:26 PM IST

सागर। देश की 100 स्मार्ट सिटी में शामिल सागर शहर के वांशिदों को इस सौगात का खामियाजा बिना वजह घायल होकर भुगतना पड़ रहा है. शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कई तरह के निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम चल रहे हैं, शहर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार हो रहा है, तो वहीं स्मार्ट सिटी कारीडोर की सड़कों के साथ कई निर्माण कार्य चल रहे हैं, सीवरेज और पेयजल सप्लाई के लिए भी कई जगहों पर बड़े और गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, लेकिन बारिश के मौसम में विकास कार्य लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है, इन इलाकों में निर्माण कार्य के चलते मिट्टी और मलबा सड़कों पर पड़ा हुआ है और थोड़ी सी बारिश में मिट्टी गीली होने से दोपहिया वाहनों के फिसलने का कारण बन रहा है, शहर के तीन मढ़िया, संजय ड्राइव और सिविल लाइन के अलावा आईजी बंगला इलाके में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इस पूरे मामले में नगर निगम आयुक्त ने सड़कों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details