कुकड़ेश्वर से 751फीट, मनासा से 251 फीट विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन - 251फीट विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन
नीमच। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध मां भादवा माता मंदिर स्थित है, जहां नवरात्रि पर रविवार को कुकड़ेश्वर से भादवा माता तक 30 किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई, मनासा से 251 फीट और कुकड़ेश्वर से 751 फीट लंबी चुनरी माता को चढ़ाई गई. इस मंदिर में हजारों किलोमीटर दूर से लकवे के मरीज आते हैं, हर नवरात्रि में यहां भव्य मेला लगता है.