Bhopal Gas tragedy: भोपाल गैस त्रासदी के 37 वर्ष पूरे हो रहे हैं, पढ़िए ईटीवी भारत पर 29 नवंबर से गैस त्रासदी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी कहानियां - ईटीवी भारत पर भोपाल गैस त्रासदी की कहानी
भोपाल । विश्व की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड के 37 साल (37 years of Bhopal Gas tragedy) पूरे हो रहे हैं. 2-3 दिसंबर 1984 की दरमियानी रात में हुए इस गैस कांड में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग आज भी गैस कांड के दंश को झेल रहे हैं. भोपाल गैस कांड के बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री परिसर में मौजूद साढे़ तीन सौ टन कचरा फैक्ट्री में ही दफन है, जिसको नष्ट करने को लेकर अंतिम निर्णय आज तक नहीं हो पाया है. सरकारों ने दावे और वादे तो बहुत किए, लेकिन आज भी इस त्रासदी से पीड़ित लोग उचित इलाज और मुआवजा की लड़ाई लड़ रहे हैं. 29 नवंबर से पढ़िए ईटीवी भारत पर भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी कहानियां...