मोहनपुरा-कुंडालिया डैम के खोले गए 23 गेट, निचले इलाके जलमग्न - कुंडालिया डैम
भारी बारिश के चलते जिले के मोहनपुरा और कुंडालिया डैम के कुल 23 गेट खोल दिए गए हैं. मोहनपुरा से लगातार छोडे़ जा रहे पानी की वजह से राजगढ़ से निकलने वाली नेवज नदी उफान पर है, जिसके चलते नदी पुराने बस स्टैंड के नजदीक और घूम घाटी तक पहुंच गई है, नदी में आई बाढ़ से शहर के निचले इलाके की बस्तियों में पानी भरना शुरू हो गया है.