बापू@150: महात्मा की जयंती पर 'मैं हूं कबाड़ी अभियान' चलाया गया - श्योपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर
श्योपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विजयपुर नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तहसील तक 'मैं हूं कबाड़ी अभियान' रैली निकाली गई. जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक और बच्चे उपस्थित रहे और सभी लोगों ने शपथ ली कि वे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और सभी लोगों को बताएंगे कि प्लास्टिक एक हानिकारक चीज है इसका उपयोग न करें.