मुख्यमंत्री शिवराज का 63 वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने सीएम को दी बधाई, कहा- आप डायनमिक CM - पीएम मोदी ने सीएम शिवराज को दी शुभकामनाएं
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें फोन पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के डायनमिक मुख्यमंत्री को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. पीएम ने कहा कि आपका विकास आपका नेतृत्व प्रशासनिक कौशल और विनम्रता ने आपको प्रिय बनाया है. साथ ही पीएम मोदी ने शिवराज की लंबी उम्र और स्वस्थ रहने की कामना भी की. इस सब की जानकारी सीएम शिवराज ने मीडिया को एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के दौरान दी. सीएम शिवराज ने कहा कि आज जन्मदिन पर परिवार, संगठन और स्वच्छता सेवकों के साथ तीन अलग-अलग पौधे स्मार्ट पार्क में रोपित करने का सौभाग्य मिला, और कहा कि आप सभी का सहयोग मेरे लिए अभिनंदनीय है. मीडिया के पूछे गये पोस्टर और होर्डिंग्स के सवालों पर कहा कि इस तामझाम के बजाय हम समाज को कुछ देने का प्रयास कर सकते हैं, इससे जन्मदिन की सार्थकता बढ़ जाती है. जन्मदिन पर पौधरोपण करें, उपहार में भी पौधे ही भेंट करें, तो ऐसे प्रयास को बल मिलता है. (Shivraj Singh Chauhan celebrated 63rd birthday today) (PM Modi wishes CM Shivraj) (PM Modi said Cm Shivraj dynamic)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST