25000 की रिश्वत लेते हुए महिला कर्मचारी गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई - छिंदवाड़ा जनजातीय कार्य विभाग की महिला कर्मचारी पर लोकायुक्त का छापा
छिंदवाड़ा। जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी संगीता झाड़े को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने ₹25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. महिला कर्मचारी द्वारा दस्तवेजों में सुधार करने के एवज में ₹80000 की रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त के अधिकारी ने बताया कि, सोनपुर के बालक आदिवासी छात्रावास में पदस्थ गंगाराम सूर्यवंशी के जन्मतिथि संबंधित दस्तावेजों में कुछ गलतियां थी उन्हें सुधार करने की आवाज में जनजातीय कार्य विभाग में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ संगीता झाड़े ने ₹80000 की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त ने की थी. मंगलवार को पीड़ित गंगाराम सूर्यवंशी अकाउंटेंट को ₹25000 की रिश्वत की पहली किस्त देने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनजातीय कार्य विभाग में आए थे इसी दौरान घात लगाए बैठे लोकायुक्त की टीम ने महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST