दोस्त ने ली दोस्त की जान, नशे की हालत में गहरी खाई में दिया धक्का, मौत से पहले जमकर किया डांस - छिंदवाड़ा में दोस्त ने ली दोस्त की जान
छिंदवाड़ा के परासिया से एक घटना सामने आई है, जहां दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. कुछ दोस्त चौरागढ़ का महादेव मेला घूमने गये थे. महादेव मेले से लौटने के दौरान तीनों दोस्त ने ढाबे पर रुककर खाना खाया और शराब पीकर खूब डांस भी किया. इस डांस का वीडियो भी दोस्तों ने बनाया. वहीं ढाबे से लौटने के दौरान दोस्तों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त को गहरी खाई में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने राकेश का शव 2 दिन बाद बरामद किया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (Chhindwara Friend took friend life)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST