छिंदवाड़ा का यह किसान उगा रहा कलरफुल गोभी, चार गुना मिल रहा दाम, देखें VIDEO
छिंदवाड़ा। परंपरागत खेती छोड़कर अब किसान तकनीक का सहारा लेकर खेती को लाभ का धंधा बना रहे हैं. ऐसा ही नया प्रयोग तंसरामाल के किसान बब्लू डोंगरे ने किया है, जो अपने खेत में कलरफुल गोभी की फसल पैदावार कर रहे हैं. छिंदवाड़ा और आसपास के बाजारों में अधिकतर सफेद गोभी ही मिलती है. बबलू डोंगरे ने पीली और बैंगनी कलर की गोभी खेतों में लगाई है, जिनका बाजार में दाम 3 से 4 गुना ज्यादा मिल रहा है. खास बात यह है कि बीज के कारण गोभियों का कलर अलग-अलग है, लेकिन पूरी तरह गोभी प्राकृतिक ही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST