मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Video Viral: दुकान लगाने को लेकर तालिबानी सजा! मोहल्ले वालों ने 2 युवकों को बेरहमी से बेहोश होने तक पीटा - Madhya Pradesh news in hindi

By

Published : Apr 6, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

छतरपुर। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. मामला बिजावार, रतनगंज के कुंजरहटी मोहल्ले का है. घटना बीती रात की है, जहां 2 बाइक पर सवार 4 लोग आए थे. जिनमें से 2 लोगों को मोहल्ले वालों ने पकड़ लिया जबकि 2 मौके से भाग गए. वहीं पकड़े गए दोनों युवकों की बेरहमी से लाठी-डंडों से बेहोश होने तक पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट करने वालों में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी शामिल थीं. इस मामले पर बिजावर एसडीओपी शशांक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दो पक्षों के बीच फलों की दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया. घटना में 3 लोगों पर नाम दर्ज और अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पकड़े गए दोनों युवकों ने कहा वे लोग वहां से गुजर रहे थे, जिसके बाद मोहल्ले वालों ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी. (Chhatarpur Video Viral On Social Media) (Chhatarpur talibani punishment)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details