Chaitra Navrtari 2022: मैहर देवी दर्शन के लिए प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम, 11 सौ जवान सहित 3 ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर - चैत्र नवरात्रि 2022
सतना। सतना के मैहर में 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि मेला की शुरूआत होगी, वहीं मैहर में दर्शनार्थियों (Maihar Devi Temple) के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया हैं. इसी को देख प्रशासन ने भी मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मैहर मेले के स्थान को छ: जोन में बांटा गया है. जिसमें दो एसपी, 12 डीएसपी, 30 टीआई, 60 एसआई सहित 11 सौ जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं, जो नौ दिनों तक दो शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे. मेले में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे सहित 3 ड्रोन कैमरे से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी रखी जाएगी, इसके साथ ही दो अनाउंसमेंट सिस्टम, ट्रैफिक व्यवस्था, चौकी और सहायता केंद्र भी खोले गए हैं. पैदल पेट्रोलिंग के लिए महिलाओं की टीम बनाई गई है और जगह-जगह मंदिर तक जाने के लिए फ्लैक्स लगाए गए हैं जिनमें मंदिर के पते के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नम्बर भी लिखे गए हैं. इन पूरे नौ दिनों में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के मेले में पहुंचने की उम्मीद है.(Chaitra Navrtari 2022)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST