मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Bhutadi Amavasya 2022: भूतड़ी अमावस्या पर क्षिप्रा, नर्मदा और ओंकारेश्वर के बावन कुंड में स्नान के लिए लगी श्रद्धालुओं की भीड़ - भूतड़ी अमावस्या 2022

By

Published : Apr 1, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

उज्जैन/खंडवा। चैत्र मास की भूतड़ी अमावस्या पर पवित्र नदियों उज्जैन में क्षिप्रा और ओमकारेश्वर में नर्मदा के साथ ही बावन कुंड में स्नान की मान्यता है. हर साल यहां पर आस्था का जनसैलाब उमड़ता है. श्रद्धालु दूर-दूर से सिर्फ इस उद्देश्य से यहां स्नान करने पहुंचते हैं ताकि बुरी आत्माओं का साया उनसे दूर रहे. बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते स्नान पर रोक लगी थी. इस बार स्थिति सामान्य होने पर भूतड़ी अमावस्या पर शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने स्नान किया. इस अवसर पर यहां स्नानार्थियों का मेला भी लगाया गया है. वहीं खंडवा की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी भूतड़ी अमावस्या और गुड़ी पड़वा के मौके पर श्रद्धालुओं की उमडने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जरूरी इंतजाम किए हैं. प्रशासन का अनुमान हैं कि यहां इन 2 दिनों में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. अमावस्या दो दिन होने से श्रद्धालु नर्मदा स्नान और ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अमावस्या पर धार्मिक क्रियाओं के साथ मध्य रात्रि से पूजन आदि का दौर शुरू हो गया था. (Bhutri Amavasya 2022) (Bawan Kund on Bhutri Amavasya 2022) (Crowd of devotees in Omkareshwar)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details