VIDEO: खरगोन हिंसा के बाद चला मामा का बुलडोजर, कई मकान जमींदोज, 84 आरोपी गिरफ्तार - khargone mp violence
खरगोन। शहर में रामनवमी पर तालाब चौक क्षेत्र से निकल रही शोभायात्रा में पथराव के बाद फैली हिंसा पर सख्त नजर आ रही है. हिंसा के दौरान दूसरे दिन स्थिति नियंत्रण में रही. सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 84 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. छोटी मोहन टॉकिज और खसखसवाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गईं दुकानें और मकानों को बुलडोजर चला. इंटेलिजेंस एजेंसियों को इनपुट मिला है कि इस घटना में आतंकी संगठनों का भी हाथ हो सकता है, जिसे लेकर जेबीएम और सिमी के लिंक भी खंगाले जा रहे हैं. (khargone violence) (khargone ramnavmi) (khargone bulldozer demolished houses)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST