पलक झपकते ही महिला से लूट लिए 40 हजार,पर्स लूटने की घटना सीसीटीवी में कैद - जबलपुर न्यूज
जबलपुर(Jabalpur)।अपराधियों की गढ़ बन चुकी संस्कारधानी में अब आम जन कही भी सुरक्षित नहीं है.ताजा मामला अधारताल थाना के धनी की कुटिया के पास का है जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने पलक झपकते ही एक महिला का पर्स लूट लिया.महिला के पर्स में करीब 40 हजार रुपए थे.पुलिस के मुताबिक धनी की कुटिया के पास अचानक ही बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचते हैं और महिला का पर्स लूटकर फरार हो जाते हैं. मीना के अनुसार पर्स में 40000 रु थे.घमापुर निवासी मीना राणा की अधारताल के पास पार्लर है उसी के पास उनकी मां आशा देवी की जनरल स्टोर की दुकान भी है.मंगलवार की रात जब दुकान बंद करने के बाद वह घर जा रही थी तभी रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई इस कारण वे पैदल अधारताल मेन रोड तरफ जाने लगी.तभी यह घटना हो गई. इधर पीड़ित महिला की शिकायत के बाद अधारताल थाना पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.