पूर्व सीएम कैलाश जोशी की पत्नी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा - Vijayvargiya
देवास। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की पत्नी तारादेवी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा हाटपिपल्या पहुंचे. जहां पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की. गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की मां का निधन हो गया था. जिसके बाद तमाम नेताओं ने उनके गृह निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.