राजधानी के नामी बदमाश का कार से स्टंट करते वीडियो वायरल, शहर में 65 से अधिक मामले पहले से दर्ज - वीडियो वायरल
भोपाल। अटल पथ पर कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का कार से स्टंट करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस पूरे मामले में पुलिस ने बदमाश जुबेर मौलाना को रस ड्राइविंग और धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि जुबेर मौलाना पर शहर भर में लगभग 65 मामले दर्ज हैं और राजधानी भोपाल में कुख्यात बदमाश के नाम से प्रसिद्ध है. तिरंगे की आड़ लेकर कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना ने अटल पथ पर कार के जरिए एक स्टंट का वीडियो बनाया था, इस वीडियो में बदमाश खिड़की के रास्ते से जुबेर मौलाना तिरंगा हाथ में लेकर छत पर चढ़ गया था और देश भक्ति गाना बैकग्राउंड में बज रहा था, इसके बाद यह वीडियो तेजी से शहर में वायरल हुआ और पुलिस हरकत में आई और बीती शाम कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना को टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जुलाई माह में क्राइम ब्रांच पुलिस ने जुबेर मौलाना के अड्डे पर जहां जुआ चल रहा था, वहां पर दबिश दी थी और वहां से लगभग 40 जुआरियों को गिरफ्तार किया था और 9 जुआरी फरार हो गए थे, उसी में जुबेर मौलाना को भी क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस की सांठगांठ का अभी पता चला था, जिसमें भोपाल डीआईजी ने जांच के बाद लगभग अभी तक 19 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है ऑडियो भी सामने आए थे.