5 दिवसीय वर्षगांठ समारोह का समापन, देशभर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से मोहा मन - artist
भोपाल| मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में छठवें एकाग्र वर्षगांठ समारोह का आयोजन हुआ. सोमवार को इसके समापन के मौके पर संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर देशभर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. इन्हें देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. 'जनजातीय जीवन देशज ज्ञान परंपरा एवं सौंदर्य बोध' विषय पर यहां 5 दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया था.