उज्जैन में ड्रोन कैमरे के माध्यम से देखिए बाढ़ का नजारा
उज्जैन के केडी पैलेस से मानसून में खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. लेकिन इस साल हुई जबरदस्त बारिश के बाद यहां बाढ़ का मंजर काफी भयावह है. ड्रोन कैमरे के माध्यम से बाढ़ के इस नजारे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति कितनी गंभीर है. तेज बहाव के साथ पानी पास बसे गांवों की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. इससे पहले बाढ़ ने पूरे मध्य प्रदेश में तबाही मचाई हुई है. कोरोना काल के बीच आई इस बाढ़ ने प्रदेश में जन-जीवन तो अस्त व्यस्त किया ही है, साथ ही कोरोना महामारी के फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है.
Last Updated : Sep 2, 2020, 5:41 PM IST